DanDaDan

DanDaDan Episode 2 Explained in Hindi

DanDaDan
Image via crunchyroll

DanDaDan Episode 2

DanDaDan पिछले एपिसोड में हमने देखा कि मोमो और ओकारून का सामना भूत और एलियंस से होता है। मोमो को तीन एलियंस किडनैप कर लेते हैं और उसके साथ इंटरकोर्स करने की कोशिश करते हैं ताकि वे भी इंसानों की तरह प्रजनन करना सीख सकें। वहीं, ओकारून के पीछे टर्बो ग्रैनी नाम की भूत लग जाती है। वह ओकारून पर श्राप लगा देती है और फिर उसका केला भी चुरा कर भाग जाती है।

मोमो अपने अंदर की आध्यात्मिक शक्ति को अनलॉक कर लेती है। मोमो और ओकारून जैसे-तैसे इनसे बचते हैं और यूएफ़ओ के बाहर निकलते हैं, जहां मोमो को पता चलता है कि ओकारून का असली नाम केन ता काकुरा है, जो कि मोमो के पसंदीदा अभिनेता का भी नाम है, और मोमो उसकी बहुत बड़ी प्रशंसक है। मोमो मना करती है कि तुम्हारा नाम केन ता काकुरा नहीं हो सकता है, लेकिन ओकारून कहता है कि मानो या न मानो, यही मेरा नाम है। अब मोमो अपने कान बंद कर लेती है, जिससे ओकारून पर ग्रैनी का श्राप बढ़ने लगता है। ग्रैनी बनकर वह मोमो से कहता है, “मुझे अपना केला खिला दो।”

Anime episode 3
Image via crunchyroll

मोमो अपनी मानसिक शक्ति से ओकारून को उठाकर दूर फेंक देती है और उसका श्राप भी शांत कर देती है। मोमो कहती है, “हमें कुछ नियम सेट करने चाहिए। तुम अपना असली नाम कभी नहीं बोलोगे।” मोमो बताती है कि उसे ओ कल्ट पसंद है, इसलिए वह उसे ओकारून कहकर ही बुलाएगी, और ओकारून अपना असली नाम कभी मोमो के सामने नहीं बोलेगा।ओकारून के पास और कोई विकल्प नहीं था, तो वह इसके लिए मान जाता है। मोमो उसे चिढ़ाती है कि शायद तुम्हें यह नया नाम पसंद आया है, तुम्हारा चेहरा भी लाल हो रहा है। ओकारून शर्मा कर अपना मुंह फेर लेता है। ओकारून अब शर्म के मारे उसके सामने ही पाद देता है, और मोमो उस पर चिल्लाने लगती है कि वह कितना गंदा है।

अब ये लोग उस गुफा तक पहुंचने से पहले ही सुबह हो जाती है, यानी कि टर्बो ग्रैनी अब बाहर नहीं आएगी क्योंकि भूत तो रात में ही बाहर निकलते हैं। मोमो अब ओकारून को अपने घर चलने को बोलती है, और इन कपड़ों में वह भूत से ज्यादा डरावना लग रहा था। दोनों अब मोमो के घर के सामने पहुंच जाते हैं।मोमो बताती है कि उसकी दादी लड़कों के मामले में बहुत सख्त हैं, उन्होंने मोमो के एक्स बॉयफ्रेंड को लगभग मार ही दिया था। जैसे ही ओकारून गेट के अंदर कदम रखता है, उसके शरीर में आग लग जाती है और वह जलने लगता है। यह देख मोमो अपनी शक्ति से ओकारून को उठाकर पास वाली नदी में फेंक देती है, जिससे वह बच जाता है।

Image via crunchyroll

मोमो अब देखती है कि उसकी दादी ने गेट पर एक ताबीज लगाया हुआ है, जिससे बुरी शक्तियां उनके घर के अंदर नहीं आ सकतीं। और क्योंकि ओकारून श्रापित है, तो उसे भी इसने रोक दिया। मोमो ओकारून से सॉरी कहती है कि उनके घर पर एक बैरियर लगा हुआ था। वह उस ताबीज को निकाल देती है और ओकारून को वापस अंदर आने को बोलती है। अगर उसमें आग लग गई, तो मोमो उसे उठाकर वापस नदी में डाल देगी। ओकारून डरते हुए गेट के अंदर आता है और इस बार उसे कुछ नहीं होता, लेकिन वह कहता है कि उसके पूरे शरीर में गुदगुदी सी हो रही है। मोमो अब उसके बालों का मजाक उड़ाने लगती है, जो दादी अम्मा जैसे हो गए थे।

अब घर के अंदर आकर मोमो अपनी दादी को आवाज लगाती है, पर वह शायद घर पर नहीं थी। मोमो अब ओकारून को अपने कमरे में ले जाती है और उसे गेट के बाहर ही खड़े होने को बोलती है, क्योंकि उसे कपड़े बदलने थे। लेकिन जैसे ही ओकारून गेट बंद करता है, उसका श्राप हावी हो जाता है और वह दरवाजा खोल देता है।

Image via crunchyroll

मोमो गुस्सा हो जाती है, वह उसका श्राप गायब कर देती है और उसे पीछे मुड़ जाने को कहती है। कपड़े बदलने के बाद, मोमो ओकारून के लिए भी कपड़े लाती है, जो कि लड़कियों के कपड़े हैं, लेकिन फिलहाल काम चल जाएगा। अब मोमो ओकारून से पूछती है, “तुम्हारा केला गायब हो चुका है, ना? टर्बो ग्रैनी ने कहा था कि उसने ओकारून का केला चुरा लिया है। इसीलिए वह श्रापित है। यह सुनकर ओकारून अपनी पैंट में चेक करता है और वहां सच में कुछ भी नहीं था। मोमो अब मजाक में कहती है कि उसे भी देखना है, लेकिन ओकारून उसे साफ मना कर देता है। मोमो बोलती है कि जब वहां कुछ है ही नहीं, तो दिखाने में कैसी शर्म? ओकारून कहता है कि कुछ हो या न हो, वह नहीं दिखाएगा।

Image via crunchyroll

ओकारून अब मोमो पर भड़कने लगता है कि यह उसी की गलती है। उसी ने वह गुफा में जाने का चैलेंज दिया था। मोमो कहती है कि अपनी फालतू कहानियां सुनाने मेरे पास तुम आए थे। वह बड़बड़ कर रहा था, इसीलिए मोमो ने उससे शर्त लगाई। ओकारून बोलता है कि वह हमेशा से एक दोस्त चाहता था, तो जब मोमो उसके पास से गई, तो ओकारून यह मौका गंवाना नहीं चाहता था। लेकिन आखिर में उनकी दुनिया अलग है। उसके जैसा लल्लू कभी मोमो जैसी लड़की से दोस्ती नहीं कर सकता। वह माफी मांगता है कि उसकी वजह से मोमो इस झमेले में फंस गई। जब यह सब खत्म हो जाएगा, तो मोमो उसे इग्नोर कर सकती है जैसे वह उसे जानती ही नहीं।

यह सुनकर मोमो बोलती है, “यही तुम्हारी प्रॉब्लम है। तुम खुद से ही कुछ भी सोच लेते हो। इसीलिए तुम्हारा कोई दोस्त नहीं है क्योंकि तुम खुद ही लोगों को अपने से दूर धकेलते हो।” मोमो कहती है कि वह उसे इग्नोर नहीं करेगी, वे लोग आपस में ओ कल्ट के बारे में बहुत बातें करेंगे। यह सुनकर ओकारून की आंखों में आंसू आ जाते हैं। मोमो उससे कहती है कि वह कुछ बोले। ओकारून कहता है, “तुम कितनी बदसूरत हो, सामने वाले के मुंह पर बेइज्जती कर देती हो।” यह सुनकर मोमो भड़क जाती है और उससे लड़ने लगती है।

Image via crunchyroll

तभी उनके घर की घंटी बज जाती है। ओकारून कहता है कि तुम्हारी दादी घर आ गई हैं। मोमो बोलती है कि उसने यह घंटी पहली बार सुनी है। उसकी दादी ने बताया था कि उनके घर में दो घंटियां हैं—एक इंसान के लिए और दूसरी बुरी आत्माओं के लिए। क्योंकि मोमो ने वह ताबीज मेन गेट से निकाल दिया था, तो कोई भूत उनके घर तक आ गया है।

Image via crunchyroll

ओकारून बोलता है, “अब हम क्या करें?” मोमो कहती है कि वह इस ताबीज को वापस लगा देगी, जिससे यह भूत जल जाएगा जैसे ओकारून जलने लगा था। ओकारून कहता है, “ऐसे तो मैं भी जल जाऊंगा।” तो मोमो बोलती है, “तुम कुछ देर गेट के बाहर चले जाना।” ये दोनों अब पीछे के रास्ते से घर से बाहर निकलते हैं और देखते हैं कि बाहर काले बादल छा गए हैं जैसे रात हो गई हो। घर के चारों तरफ एक दीवार भी बन जाती है,

Image via crunchyroll

यानी कि वे बाहर नहीं जा सकते और मेन गेट भी दीवार के अंदर सील हो गया था। यहां काला धुआं फैल रहा था, जिससे मोमो की नाक से खून बहने लगा और ओकारून की भी हालत खराब हो रही थी। तभी इन दोनों को अपने ऊपर एक बड़ा सा मॉन्स्टर दिखाई देता है, जो कहता है, “तुम बुरे लोग हो, तुमने वादा तोड़ दिया।” इतना कहकर वह दोनों को एक जोरदार मुक्का मारता है, लेकिन वे उसके सामने से हट जाते हैं। अब दोनों चिल्लाते हुए उससे दूर भागने लगते हैं, और वह मॉन्स्टर कहता है, “मुझे अपना केला दे दो!” ये दोनों घर के पीछे छिप जाते हैं, और मोमो कहती है, “यह किस तरह का भूत है?”

Image via crunchyroll

ओकारून बोलता है, “यह भूत नहीं, बल्कि एलियन है। उसके कॉलर से मैं पहचान गया हूँ कि वह एक फ्लैट वुड्स मॉन्स्टर नाम का एलियन है।” इन्हें सबसे पहले अमेरिका के फ्लैट वुड्स शहर में देखा गया था और जापान में ये यामा नाशी में देखे गए हैं। ये एलियन 3 मीटर लंबे होने के लिए जाने जाते हैं। अब मोमो को यह समझ नहीं आता कि भूत वाली घंटी एलियन ने कैसे बजा दी। ओकारून कहता है कि स्टडीज के हिसाब से जो लोग आत्माओं को देख सकते हैं, वे यूएफओ भी देख पाते हैं। आसान शब्दों में, भूत और एलियंस में कुछ कॉमन जरूर होता होगा।

मोमो कहती है, “क्या यह एलियन उन कल वाले एलियंस का दोस्त है? अगर इन्होंने जल्दी कुछ नहीं किया, तो यह इस काले धुएं से ही मर जाएंगे जो कि वह एलियन निकाल रहा था।” मोमो अपनी साइकिक पावर का उपयोग नहीं कर सकती क्योंकि वह ओकारून के कर्स को दबाए हुए है। ओकारून अब मोमो से कहता है, “कर्स को आजाद कर दो, मैं उस एलियन से लडूंगा।” मोमो कहती है, “तुम्हें अचानक क्या हो गया?” ओकारून बोलता है, “मुझे एलियंस से डर नहीं लगता।”

मोमो को बस उसका फिजिकल कर्स आजाद करना है ताकि ओकारून का मानसिक संतुलन बना रहे। वह एलियन अब इन्हें ढूंढ लेता है और इन्हें फिर से भागना पड़ता है। मोमो कहती है कि वह अपनी पावर को अभी इतने अच्छे से कंट्रोल नहीं कर सकती। ओकारून कहता है कि उसे ट्राई करना होगा। मोमो अब उसकी बात मान जाती है, और ओकारून ग्रेनी वाले कर्स में ट्रांसफॉर्म होने लगता है। तभी एलियन इन पर एक बड़ा सा अटैक करता है, लेकिन अब ओकारून कर्स में ट्रांसफॉर्म हो चुका था और वह मोमो को उठाकर अटैक से दूर ले जाता है। अब ओकारून बिल्कुल बदल जाता है और किसी एनीमे की तरह बात करने लगता है। “यह पावर तो कमाल की है, पर मैं डिप्रेशन में हूं। मेरा दिमाग बिल्कुल ठंडा है और सब कंट्रोल में है।” मोमो को समझ नहीं आता कि इसकी बोलचाल कैसे बदल गई।

Image via crunchyroll

ओकारून माफी मांगता है, “सॉरी, मैं एक अजीब लड़का हूँ,” जो कि ओकारून ता काकुरा की फेमस लाइन है। मोमो उसे गुस्से में बोलती है, “यह लाइन मारना बंद करो!” वह एलियन इनके पास आकर ओकारून को अपने हाथों से कुचलने की कोशिश करता है, लेकिन ओकारून का शरीर अपने आप ही वहां से हट जाता है और उसने एलियन की उंगलियां काट दी थीं। यही ग्रेनी की असली पावर है। ओकारून इतना तेज हो गया था कि मोमो को दिखा भी नहीं, लेकिन फिर ओकारून अचानक ही खून की उल्टी कर देता है।

वह एलियन फिर से ओकारून पर अटैक करता है और उसे कुचलने की कोशिश करता है, लेकिन मोमो अपनी पावर से ओकारून को अपनी तरफ खींच लेती है। वह मोमो से माफी मांगता है कि कर्स की पावर उसकी बॉडी झेल नहीं पा रही है। ऐसा लग रहा था जैसे उसके शरीर के लाखों टुकड़े हो जाएंगे। इतनी स्पीड से इंसान का शरीर मूव नहीं कर सकता। पता नहीं वह अब इस एलियन को कैसे हरा पाएंगे। अब मोमो नोटिस करती है कि वह एलियन एक सूमो रेसलर की तरह लड़ रहा है। तो अगर इन्होंने उसके हाथों को जमीन से टच करवा दिया, तो ये लोग जीत जाएंगे।

Image via crunchyroll

ये लोग अब उसके पैरों पर अटैक करने का सोचते हैं ताकि उसे गिरा सकें। ओकारून वापस कर्स में ट्रांसफॉर्म हो जाता है और दोनों उसके पैरों की तरफ भागने लगते हैं। ओकारून बिजली की रफ्तार से एलियन का एक पैर तोड़ देता है।मोमो भी अपनी पावर से उस एलियन को गिरा देती है, और उसका एक हाथ जमीन को छूते ही खत्म हो जाता है। लेकिन वह एलियन अपने दो और पैर उगा लेता है और दूसरे हाथ से मोमो को उठाकर जोर से दीवार में मार देता है।

लेकिन फिर भी मोमो ओकारून के कर्स को कंट्रोल में रखती है और एलियन को चीटर बुलाती है। वह एलियन अब बार-बार मोमो को मारने लगता है, जिससे ओकारून को उसकी चिंता होने लगती है। वह मोमो से भीख मांगता है कि वह उसका कर्स आजाद कर दे वरना वह मर जाएगी। अब तक एलियन ने दीवार में काफी गहरा छेद कर दिया था। असल में, यह मोमो का प्लान था क्योंकि टेक्निकली अब वह मेन गेट से बाहर है। मोमो अब ओकारून को अपने पास गड्ढे में खींच लेती है और फिर उस ताबीज को वापस गेट पर लगा देती है, जिससे वह एलियन जलकर खत्म हो जाता है।

ये दोनों अब वापस असली दुनिया में आ गए थे और सब नॉर्मल हो गया था। दोनों अब चैन की सांस लेते हैं,

Image via crunchyroll

लेकिन ओकारून का कर्स अब भी मोमो के बिना कंट्रोल में नहीं रहता। मोमो नोटिस करती है कि ओकारून की हेयर स्टाइल भी थोड़ी बदल गई थी। अब काफी थकने की वजह से मोमो बेहोश हो जाती है और उसके बेहोश होते ही ओकारून का कर्स उस पर हावी हो जाता है और वह पूरी तरह से टर्बो ग्रेनी में ट्रांसफॉर्म हो जाता है।

और यह एपिसोड यहीं पर खत्म हो जाता है।**

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *