Uzumaki

Uzumaki: Episode 4 Explained in Hindi

Uzumaki Episode 4

Uzumaki spiral into horror पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कोरुजू शहर पर एक प्रचंड तूफान आया था जिससे लोगों के घर टूट गए थे, और किरी की फैमिली भी अब उस पुराने घर में रहने चली गई थी, जो इस टाउन में सदियों से हैं और इन्हें रो हाउस कहा जाता है।इसके बाद हम तीन लोगों को देखते हैं जो न्यूज़ रिपोर्टर्स हैं। ये लोग एक टनल से कोरुजू-चो में आ रहे थे। इस टाउन पर अब तक छह तूफान आ चुके हैं और उसका बाहरी दुनिया से कनेक्शन कट गया था। किसी को नहीं पता कि वहां रहने वाले 6000 लोगों का क्या हुआ और यही पता लगाने ये लोग टाउन में जा रहे थे। इनसे पहले भी कई रिपोर्टर्स टाउन में भेजे गए थे लेकिन उनकी फिर कोई खबर नहीं आई।

जैसे ही ये लोग टनल पार करके टाउन के अंदर आते हैं, एक टॉरनेडो उनके पीछे पड़ जाता है और उनकी कार को उठाकर पटक देता है। इस एक्सीडेंट में चि नाम की लड़की बच जाती है लेकिन उसके बाकी दोनों साथी मर जाते हैं। चि अब मदद बुलाने टाउन की तरफ जाने लगती है, लेकिन उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।चि को सड़क पर ढेर सारी कारें पलटी हुई दिखाई देती हैं, यानी इनसे पहले आए न्यूज़ रिपोर्टर्स का भी यही हाल हुआ था। जब चि शहर को देखतो है, तो वह पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका था। उसे आसमान में एक न्यूज़ हेलीकॉप्टर दिखता है, लेकिन वह भी एक टॉरनेडो में फंसकर गिर जाता है और क्रैश हो जाता है।

चि जब टाउन में आगे बढ़ती है, तो उसे ढेर सारी लाशें दिखती हैं जो मलबे में दबकर मारे गए होंगे। टाउन के बीचों-बीच उसे ड्रैगनफ्लाई तालाब नजर आता है, जिसका पानी अब वर्लपूल की तरह घूम रहा था।अचानक, टाउन का सायरन बजने लगता है और चि अपनी ओर चार टॉरनेडो को आते देखती है। तभी उसे अपने पीछे किरी और मित्सुओ नजर आते हैं, जो उसे छुपने के लिए कहते हैं। इन चारों टॉरनेडो के अंदर चार लोग होते हैं, जो तितली की तरह उड़ रहे थे। वे लोग टॉरनेडो की मदद से स्कूल की बिल्डिंग पर हमला करते हैं और उसे गिरा देते हैं।

मित्सुओ यह देखकर बोलता है, “यह तो मजेदार लगता है, मुझे भी बटरफ्लाई गैंग को जॉइन कर लेना चाहिए,” लेकिन किरी उसे मना करती है, क्योंकि कई लोग उस गैंग को कॉपी करने के चक्कर में मर चुके हैं।इसके बाद चि उन दोनों को बतातो है कि वह ‘तोय टीवी’ की रिपोर्टर है। यह सुनकर मित्सुओ चिल्ला उठता है, क्योंकि उसने इस रिपोर्टर को टीवी पर देखा था। किरी मित्सुओ से कहती है, “चिल्लाओ मत और धीरे-धीरे बोलो।”

किरी चि को बताती है कि इस टाउन में छह तूफान आए थे और सभी तूफान ड्रैगनफ्लाई तालाब में समा गए, जिससे अब टाउन की ऊर्जा काफी अजीब हो गई है। अगर कोई यहां जोर से चिल्लाए भी, तो उसकी आवाज से एक टॉरनेडो बन जाता है। लोग अब कोई तेज़ हरकत भी नहीं कर सकते, इसलिए उन्हें कछुए की तरह धीरे-धीरे चलना पड़ता है। किरी चि को तेज़ सांस लेने से भी मना करती है।यह सुनकर चि बोलती है, “यह तो बटरफ्लाई इफेक्ट जैसा लगता है। ऐसा कहा जाता है कि एक तितली के पंख की हवा भी दुनिया के किसी कोने में एक तूफान का रूप ले सकती है।”

इसके बाद किरी चि को उसी रो हाउस में लेकर आती है, जहां ये लोग छुपे हुए थे। अब इस घर में टाउन के बाकी लोग भी आ गए थे, क्योंकि सभी के घर तूफान में तबाह हो चुके थे। पूरे टाउन में सिर्फ वही घर है जिसमें ये लोग सुरक्षित हैं। जैसे ही चि अंदर आती है, लोग उसे देखकर कहते हैं कि अब और जगह नहीं है, इसलिए उसे यहां से चले जाना चाहिए। किरी कहती है, “सबसे पहले हम ही इस घर में रहने आए थे,” लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता। वहीं, सुईचि बोलता है, “स्पाइरल्स ने पूरे टाउन को पागल कर दिया है।”

यह सुनते ही एक आदमी को गुस्सा आ जाता है, क्योंकि सुईचि कब से यही बात कर रहा था। वह गुस्से में सुईचि को उठाकर घर से बाहर फेंक देता है। लोग किरी के माता-पिता को भी घर से निकालकर दरवाजा बंद कर देते हैं। अब ये सोच रहे थे कि वे कहां जाएंगे, क्योंकि सारे रो हाउस इसी तरह भर चुके थे, और कहीं भी जगह नहीं बची थी।सुईचि बोलता है कि जितनी जल्दी हो सके, उन्हें इस टाउन से निकल जाना चाहिए। लेकिन उसे बताया जाता है कि अब इस टाउन से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। किरी का पिता यासुओ बोलता है, “मुझे यहीं रहकर अपने मिट्टी के बर्तन बनाने हैं। मैं फिर से अपनी भट्टी बनाऊंगा और स्पाइरल्स वाले बर्तन बनाकर अपनी कला को जिंदा रखूंगा। लेकिन पहले मुझे ड्रैगनफ्लाई तालाब से मिट्टी लानी होगी।”

उसकी पत्नी मना करती है, क्योंकि वह तालाब अब एक बड़ा सा वर्लपूल बन चुका था। वहीं, सुईचि अकेले में बड़बड़ा रहा था कि “सब पागल हो चुके हैं और अब अंत निकट है। यह टाउन जल्द ही एक स्पाइरल में बदल जाएगा।”तभी, चि कुछ देखकर चिल्ला उठती है, और उसकी चीख से एक टॉरनेडो बन जाता है। उसने उन स्नेल्स को देखा था। किरी उसे बताती है कि “ये स्नेल्स कभी इंसान थे, लेकिन टाउन के श्राप ने इन्हें ऐसा बना दिया है। और अब इनकी तादाद बढ़ती जा रही है।”

तभी मित्सुओ को कहीं से खाने की खुशबू आती है। वह उस खुशबू का पीछा करता है, तो देखता है कि यह वही टॉरनेडो गैंग थी जो आग पर स्नेल्स को पका रहे थे। पकने के बाद, वे स्नेल्स के अंदर के मांस को खाने लगते हैं। गैंग किरी और मित्सुओ को भी खाने के लिए आमंत्रित करती है, लेकिन किरी मना कर देती है। “ये स्नेल्स कभी इंसान हुआ करते थे,” वह कहती है।गैंग के लोग जवाब देते हैं, “तो क्या हुआ? ये बहुत स्वादिष्ट हैं।” वे कहते हैं, “लड़कियों, हमारी गैंग जॉइन कर लो। हम तुम्हें रानियों की तरह रखेंगे।” लेकिन किरी मना करते हुए कहती है कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है। गैंग का लीडर जवाब देता है, “अब हम बटरफ्लाई नहीं बल्कि ड्रैगनफ्लाई गैंग हैं, क्योंकि अब हम मांसाहारी बन चुके हैं।”

किरी का पिता यासुओ उन्हें लड़कियों से दूर रहने को कहता है। गैंग के लोग हवा में फूंक मारते हैं और एक टॉरनेडो बना देते हैं, जिसमें यासुओ उड़कर कहीं दूर चला जाता है। किरी एक आदमी को धक्का देती है,

जिससे वह भी टॉरनेडो में फंस जाता है, लेकिन गैंग के लोग टॉरनेडो में उड़ना सीख चुके थे। वे सब अपने-अपने टॉरनेडो में किरी और चि को फंसा देते हैं।दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं, लेकिन उनका टॉरनेडो ड्रैगनफ्लाई तालाब की तरफ खींचा चला जा रहा था। तभी सुईचि एक खंबे को पकड़कर किरी का हाथ पकड़ लेता है, जिससे वे दोनों टॉरनेडो से बाहर आ जाते हैं। बाकी गैंग समय रहते तालाब से दूर नहीं जा पाती, और सभी लोग अपने टॉरनेडो के साथ तालाब के अंदर खींचे चले जाते हैं।

इसके बाद, उन्हें एक ग्रुप मिलता है जो पांच दिन पहले यहां आया था, लेकिन अब कोरुजू में फंसे हुए हैं। उन्होंने यहां से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिस भी रास्ते से वे बाहर जाने की कोशिश करते, वे वापस टाउन में ही आ जाते थे।टाउन के एक तरफ समुद्र था और दूसरी तरफ पहाड़। एक आदमी ने टनल से वापस जाने की कोशिश की, लेकिन वह टनल खत्म नहीं हो रही थी, और फिर वह मुड़ना शुरू हो गई और उन्हें अंधेरे की ओर खींचने लगी। वे वापस मुड़कर टाउन में ही आ गए।

उन्होंने समुद्र के रास्ते भी निकलने की कोशिश की, लेकिन सारी नावें तूफान में बर्बाद हो चुकी थीं। अब वे खुद एक नाव बनाने लगे। तभी उन्हें एक और ग्रुप दिखा, जो नाव बनाकर यहां से जा रहा था। लेकिन अचानक समुद्र में एक वर्लपूल बन गया, जिसने उन सभी को निगल लिया।अब उन्हें लगने लगा था कि यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। लेकिन वे लोग बाकी लोगों की तरह पागल तो नहीं हुए थे। वे किरी से पूछते हैं कि वह कहां रहती है। किरी बताती है कि सारे रो हाउस भर चुके हैं, और उसकी मां एक टॉरनेडो से घायल हो गई है, इसलिए वह चल नहीं सकती। वो लोग अब अपने पुराने घर के मलबे के नीचे ही रुके हुए हैं।किरी की माँ उससे पूछती है, “क्या तुम्हारे पापा मिले?” किरी दुखी होकर जवाब देती है, “मैंने बहुत ढूंढा, लेकिन पापा नहीं मिले।” यह सुनकर उसकी माँ सोचने लगती है कि शायद वह मर गए होंगे, और उसकी आँखों से आंसू बहने लगते हैं।

तभी तानी जाकी नाम का एक वॉलेटर कहता है, “यह जगह सुरक्षित नहीं है। शायद किसी रो हाउस में आपके लिए जगह मिल जाए।” इसके बाद वे लोग रो हाउस की तरफ बढ़ने लगते हैं। उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि जब कंक्रीट की इमारतें भी तूफान में बर्बाद हो गई थीं, तो ये रो हाउस अब तक कैसे ठीक हैं। किरी बताती है, “ये घर बहुत पहले बनाए गए थे, शायद इसीलिए। मैंने कभी गिना नहीं, पर पूरे टाउन में ऐसे करीब सात-आठ घर बने हुए हैं।” तानी जाकी कहता है, “उनमें से किसी में तो जगह होगी ही, लेकिन अगर हम धीरे-धीरे चलते रहे, तो अंधेरा हो जाएगा और वहां पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।” इसके बाद तानी जाकी किरी से अपना नाम बताता है और कहता है कि दूसरा वॉलेटर ताके मतो है, जो यहां अपने रिश्तेदारों को ढूंढने आया था, लेकिन अब खुद ही फंस गया है।

वे लोग बहुत थक गए थे। तभी एक आदमी बोलता है, “मेरी पीठ में खुजली हो रही है।” जब वे उसकी शर्ट हटाकर देखते हैं, तो वह धीरे-धीरे एक स्नेल में बदल रहा था। सुईचि कहता है, “यह ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हो गया है और जल्द ही यह पूरी तरह से स्नेल बन जाएगा। शायद हम लोग धीरे-धीरे चल रहे हैं, इसीलिए उजुकी का कर्स हमें जल्दी लग रहा है, और इसीलिए ज्यादा लोग स्नेल में बदल रहे हैं। शायद अगला नंबर हमारा होगा।”

यह सुनकर सभी लोग डर जाते हैं और अपनी पीठ चेक करने लगते हैं। एक और आदमी को भी यह कर्स लग चुका था। तानी जाकी कहता है, “हमें जल्दी से किसी रो हाउस के अंदर जाना होगा, अब वही सबसे सुरक्षित जगह है।”वे लोग एक रो हाउस के पास पहुंचते हैं, लेकिन वहां पहले से ही कई लोग खड़े थे, जो अंदर जाना चाहते थे। सभी को डर था कि अगर वे बाहर रहे, तो स्नेल बन जाएंगे। लेकिन अंदर के लोग उन्हें साफ मना कर देते हैं, क्योंकि अब वहां बिल्कुल भी जगह नहीं थी। जब लोगों ने जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की, तो तीन लोगों ने अपना सिर बाहर निकालकर जोर से फूंक मारी, जिससे वे उड़ गए। फिर भी लोग घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते हैं और लकड़ी से दरवाजा तोड़ देते हैं। जब वे अंदर जाते हैं, तो देखते हैं कि सच में कोई जगह नहीं बची थी। इतने सारे लोग चोरी-छिपे घर में घुसते रहे कि उनके शरीर आपस में उलझ गए थे, और अब वे एक-दूसरे से अलग नहीं हो पा रहे थे।

इनके वजन से घर की दीवारें भी टूटने लगीं, और कई लोग बाहर गिर गए। खुद को सुरक्षित रखने के लिए वे लोग टूटी हुई लकड़ी से घर को लंबा करने लगे। यह आइडिया तानी जाकी को बहुत अच्छा लगा। उसने कहा, “हम रो हाउस को साइड से लंबा कर सकते हैं, ताकि जगह बन सके।”लेकिन बाकी लोग कहते हैं, “हमें यहां नहीं रहना चाहिए, बल्कि बाहर निकलने का सोचना चाहिए। अगर हम किसी रो हाउस में चले भी गए, तो हमारे शरीर भी ऐसे ही उलझ जाएंगे और हमारी जिंदगी नर्क बन जाएगी।”

तभी एक टॉरनेडो इनकी तरफ आता है और दो लोगों को उड़ा ले जाता है। तानी जाकी कहता है, “हम पहले से ही नर्क में हैं। या तो यहां रहकर टॉरनेडो से मर जाओ, या फिर रो हाउस के अंदर जिंदा रहो।” तभी इन्हें समुद्र में रेस्क्यू शिप्स दिखाई देती हैं, जो इन्हें बचाने के लिए आ रही थीं। मिलिट्री भी पहुंच चुकी थी, जिससे सभी लोग खुश हो जाते हैं। लेकिन फिर वे सारे जहाज समुद्र में बने वर्लपूल में समा जाते हैं।

रात हो चुकी थी और सभी को भूख लग रही थी। तभी एक आदमी को वही स्नेल का मांस दिखाई देता है, जिसे ड्रैगनफ्लाई गैंग खा रही थी। सब जानते थे कि यह इंसान का मांस है, लेकिन उनके पास कोई और विकल्प नहीं था, इसलिए वे स्नेल का मांस खाने लगते हैं।मांस इतना स्वादिष्ट लग रहा था कि वे अपने साथी ओकामोतो की तरफ देखने लगे, कि जब वह पूरी तरह से स्नेल बन जाएगा, तो उसे भी पका कर खा लेंगे। वे लोग किरी को भी मांस खाने के लिए कहते हैं। पहले तो किरी झिझकती है, लेकिन फिर वह देखती है कि सुईचि भी मांस खा रहा है, तो वह भी खाने के लिए मान जाती है।

किरी थोड़ा मांस एक थैले में डालकर अपनी माँ के लिए लेकर जाती है, लेकिन वह देखती है कि मित्सुओ अकेला मलबे में फंसा हुआ है। मित्सुओ बताता है कि एक टॉरनेडो उसकी माँ को उड़ा ले गया है। जब किरी मित्सुओ की पीठ देखती है, तो उसे पता चलता है कि उसे भी स्नेल वाला कर्स लग चुका है।किरी कहती है, “अगर हम मित्सुओ के पूरी तरह स्नेल बनने से पहले टाउन से बाहर निकल गए, तो वह जरूर वापस नॉर्मल हो जाएगा। फिर मैं आकर अपने मॉम और डैड को भी ढूंढ लूंगी।”

वे लोग तय करते हैं कि टनल और समुद्र के रास्ते नहीं जा सकते, तो पहाड़ों के रास्ते से निकलने की कोशिश करेंगे। वे एक रास्ता पकड़कर उसी दिशा में चलने लगते हैं, लेकिन सुईचि बार-बार कह रहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होगा। पहाड़ के ऊपर से वे देखते हैं कि सभी रो हाउस ड्रैगनफ्लाई तालाब के आसपास ही बने हुए हैं। उन्हें तानी जाकी भी दिखता है, जो रो हाउस को बड़ा करने में लगा हुआ था। वह उन्हें देख कर चिल्लाता है, “मैं इस रो हाउस को बड़ा कर लूंगा, तब तुम भी यहां आ जाना।”उसकी चिल्लाहट से एक और टॉरनेडो बन जाता है। तभी टाउन का सायरन बजने लगता है, हालांकि टाउन में कोई बिजली नहीं थी, फिर भी सायरन डेली टाइम पर बज रहा था। यह लोग जंगल के काफी अंदर पहुंच चुके थे, तभी उन्हें सामने एक ग्रुप नजर आता है। उन्हें लगा कि यह नए लोग हैं, जो टाउन में आ रहे हैं, लेकिन यह ताके मतो और उसका ग्रुप था। ताके मतो कहता है कि उन्होंने किरी और उसके साथियों को पहाड़ चढ़ते देखा था और वे उनका पीछा कर रहे थे।

पता नहीं कैसे वे उनके सामने आ गए, यानी सारे रास्ते घूम-फिरकर वापस टाउन की तरफ ही जा रहे थे। अब वे सभी साथ में आगे बढ़ने लगे, लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे वे एक बड़े सर्कल में चक्कर लगा रहे थे।

सुबह तक उनमें से एक आदमी पूरी तरह से स्नेल में बदल चुका था, जिसे देखकर ताके मतो और उसके साथी खुश हो जाते हैं। वे उसे कच्चा खाने की सोचने लगते हैं। स्नेल अब अपने शेल के अंदर छुप जाता है, तो एक आदमी उसकी शेल में अपनी मुंडी डालकर उसे खाने लगता है। वह उसे खाते हुए खुद भी शेल के अंदर चला जाता है और पूरे स्नेल को खा जाता है। बाकी लोग उसे बाहर खींचकर निकालने की कोशिश करते हैं, ताकि उन्हें भी कुछ खाने को मिल सके।

सुईचि अब किरी से कहता है, “हमें इनसे दूर रहना चाहिए, क्योंकि मित्सुओ भी स्नेल में बदल रहा है।” यह लोग आगे बढ़ते ही जा रहे थे, तभी उन्हें एक कटा हुआ पेड़ नजर आता है, जिसके स्पायरल में सुईचि को अपना पिता नजर आने लगता है। यह देखकर वह डर जाता है। पूरा जंगल ही अब स्पायरल के आकार में बदलता जा रहा था।

कुछ देर बाद उन्हें ताके मतो का ग्रुप फिर से मिल जाता है। वे पूछते हैं, “मित्सुओ की पीठ इतनी फूली हुई क्यों है?” किरी बोलती है, “उसने अपनी पीठ पर बैग टांगा हुआ है।” वह ताके मतो के ग्रुप को मित्सुओ के पास नहीं जाने देती। सुईचि मित्सुओ को अपनी पीठ पर उठाकर चलने लगता है, लेकिन थोड़ी देर बाद मित्सुओ पूरी तरह से स्नेल में बदल जाता है, और ताके मतो का ग्रुप उसे खाने का सोचने लगता है।

ये तीनों मित्सुओ को लेकर भागते हैं लेकिन उनके सामने खाई आ जाती है किरी अब मित्सुओ से कहती है कि वह पहाड़ी से रैंग कर नीचे चला जाए मित्सुओ अपनी बहन को छोड़कर नहीं जाना चाहता था लेकिन किरी मजबूरी में उसे लकड़ी से मारती है और नीचे जाने को कहती है मित्सुओ अब ऐसा ही करता है और किरी से वादा करती है कि बाद में वो उसे लेने जरूर आएगी ये लोग अब आगे बढ़ जाते हैं और ऐसे दिखाते हैं जैसे मित्सुओ अब भी इनके पास है ताको मतो का ग्रुप इनके पास आ जाता है वो मित्सुओ को कच्चा खाना चाहते थे जैसे उन्होंने उस आदमी को खाया था।

इसके बाद वह अपने शरीर को भी स्पायरल में घुमा लेते हैं सुईचि कहता है कि इन्हें भी स्पायरल का कर्स लग गया है

इसके बाद ये तीनों वापस टाउन की तरफ आते हैं तो देखते हैं कि रो हाउस लंबा कर कर के लोगों ने पूरे टाउन में एक घरों का स्पायरल बना दिया था ये लोग जब पहाड़ पर थे तब इनके लिए टाइम अलग चल रहा था और टाउन में अब तक कुछ साल बीत चुके थे सुईचि कहता है, “शायद कई साल पहले यह टाउन ऐसा ही दिखता था। समय के साथ घर गिरते गए और अब बस कुछ रो हाउस ही बचे हैं। लगता है कि अब यह टाउन अपने असली रूप में वापस आ गया है।”

ये लोग अब टाउन के अंदर जाने लगते हैं और देखते हैं कि कुछ लोग अभी भी घरों में फंसे हुए हैं। रास्ते में इन्हें कुछ लाशें मिलती हैं, जो शायद मर चुके थे और उन्हें घरों से बाहर फेंक दिया गया था।

तभी इन्हें तानी जाकी मिलता है, जो इन लाशों को साफ कर रहा था। वह कहता है, “यह जगह अब एक भूलभुलैया बन चुकी है, लेकिन काम जल्द ही खत्म हो जाएगा। अंदर के लोग अभी भी घरों को लंबा करने में लगे हुए हैं।” किरी उससे पूछती है, “क्या तुमने मेरे मॉम और डैड को देखा है?” तानी जाकी जवाब देता है, “मैंने सुना था कि एक कपल ड्रैगनफ्लाई तालाब के पास मिट्टी के बर्तन बना रहा है। वो लोग जिंदा हैं।” यह सुनकर किरी बहुत खुश हो जाती है, और वे लोग तालाब की ओर बढ़ने लगते हैं।

तानी जाकी मन ही मन कहता है, “इस भूलभुलैया में मैं आज तक तालाब तक नहीं पहुंच पाया, तो तुम कैसे जाओगे?” जब ये लोग आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें एक जगह रास्ता बंद मिलता है। इसलिए वे एक टूटे घर से गुजरते हैं, जहां लोग अभी भी मरम्मत करने में लगे हुए थे। अब रात हो जाती है। किरी पूछती है, “अगर यह टाउन का असली रूप है, तो उस समय के लोगों ने इसे स्पाइरल आकार में क्यों बनाया होगा?” इस पर सुईचि कहता है, “शायद यह हर 100 साल में होता है। यह श्राप टाउन पर कहर ढाता है, और यहां के लोग बचने के लिए स्पाइरल आकार में घर बना लेते होंगे।”

किरी फिर पूछती है, “अगर ऐसा होता है, तो इसका कहीं कोई जिक्र क्यों नहीं है?” सुईचि जवाब देता है, “शायद इस श्राप से कोई बचता ही नहीं होगा, जो भविष्य की पीढ़ियों को इसके बारे में बता सके।” तभी सुईचि को आसमान में एक स्पाइरल नजर आता है। लगता है किसी ने लाशों को जलाया होगा, और धुआं तालाब की तरफ जा रहा था, जैसे हमेशा होता है। वे लोग धुएं का पीछा करते हुए तालाब की ओर बढ़ते हैं।

फिर वे एक और टूटे घर से गुजरते हैं, लेकिन इससे पहले कि चि बाहर निकलती, लोग उस घर को सील कर देते हैं, और चि अंदर ही रह जाती है। अचानक सब लोग चिल्लाने लगते हैं, “स्पाइरल पूरा हो गया!” मतलब उन्होंने सभी घरों को जोड़ दिया था। इसके बाद किरी और सुईचि को घरों के अंदर से लुढ़कने की आवाजें आती हैं, जैसे लोग लुढ़कते हुए स्पाइरल के केंद्र की ओर जा रहे हों। जब सुईचि दरवाजा खोलकर देखता है, तो घरों के अंदर कोई नहीं होता। वे दोनों भी अब घरों के अंदर चलते हुए तालाब तक पहुंच जाते हैं, जो अब पूरी तरह सूख चुका था। वहां एक कुएं का रास्ता बना हुआ था, और सभी लोग उस कुएं के अंदर चले गए थे।

किरी अपने मॉम और डैड को ढूंढने के लिए कुएं में जाने लगती है, लेकिन सुईचि उसका हाथ पकड़कर कहता है कि वे साथ में जाएंगे। दोनों अब सीढ़ियों से नीचे उतरने लगते हैं। रास्ते में उन्हें एक आदमी की लाश मिलती है, जो असल में जिंदा था। वह किरी का पैर पकड़ लेता है और कहता है, “मुझे भी नीचे ले चलो, वहां जरूर कुछ अद्भुत है।” सुईचि उसे दूर करने की कोशिश करता है, लेकिन वह आदमी सुईचि से लिपटकर उसे भी अपने साथ नीचे खींच लेता है।

किरी भी तेजी से नीचे उतरती है और आखिरकार उसे एक स्पाइरल आकार की इमारत नजर आती है। वह फिसलकर नीचे गिर जाती है, लेकिन उसे कोई चोट नहीं लगती। यह इमारत एक खंडहर थी और उसका फर्श उन लोगों की लाशों से बना था, जो इसी टाउन के लोग थे। वे सभी अब स्पाइरल बन चुके थे।

किरी अब सुईचि को ढूंढने लगती है और देखती है कि वह लाशों के बीच फंसा हुआ है। यहीं उसे अपने मॉम और डैड भी मिलते हैं, जो पूरी तरह से पत्थर बन चुके थे। किरी उन्हें देखकर रोने लगती है और फिर सुईचि भी मिल जाता है। वह किरी से कहता है, “यह खंडहर अब ऊपर की ओर जाएगा और सारे लोगों को नीचे खींच लेगा।” किरी पूछती है, “अगर यह सच है, तो हमारे साथ अब क्या होगा?” सुईचि कहता है, “मैं अब इस उजुमाकी के श्राप से और नहीं लड़ सकता, लेकिन तुम चाहो तो यहां से भागने की कोशिश कर सकती हो।”

लेकिन किरी कहती है, “अब मुझमें भी लड़ने की ताकत नहीं बची है। मैं यहीं रहना चाहती हूं, तुम्हारे साथ।” दोनों एक-दूसरे से लिपटकर गले लग जाते हैं और वहीं उनकी मौत हो जाती है। वह स्पाइरल आकार की इमारत ऊपर उठती है और कुएं के मुंह को सील कर देती है, जिससे वहां वापस एक तालाब बन जाता है। इसी तरह, टाउन पर लगे इस श्राप का अंत हो जाता है।

असल में, इस टाउन के नीचे एक विशाल प्राणी या किसी एलियन जैसी ताकत रहती थी, जिसे हर 100 सालों में भूख लगती थी। यह प्राणी टाउन के लोगों को पागल कर देता था, जिससे वे अजीब हरकतें करने लगते थे। आखिरकार, सारे लोग इस कुएं के अंदर खींचे चले जाते थे, जो ड्रैगनफ्लाई तालाब के नीचे था। यही कारण था कि मरे हुए लोगों का धुआं तालाब की तरफ जाता था। यह श्राप चाहता था कि लोग स्पाइरल आकार के घर बनाएं ताकि वह उन्हें आसानी से निगल सके।

जो लोग घरों के बाहर होते थे, उन्हें यह श्राप घोंघा बना देता था, ताकि वे डर के मारे घरों के अंदर ही रहें। यानी अगर सुईचि और किरी थोड़ी देर और जंगल में रहते, तो शायद वे जिंदा बच सकते थे। लेकिन यह श्राप दो-तीन साल तक चलता है, इसलिए जो लोग बाहर रहते हैं, वे भी भूख से मर जाते हैं। यही कारण है कि इस श्राप में कोई भी जिंदा नहीं बचता। और ये एनीमे यही खत्म हो जाता है

तो दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए

Previous episode 3 click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *